नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने एनएसई फोन टैपिंग मामले (NSE Phone Tapping Case) के आरोपी और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे (Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey) की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई (Central Beuro of Investigation) को नोटिस जारी किया है. जस्टिस जसमीत सिंह (Justice Jasmeet Singh) की बेंच ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
बता दें कि 4 अगस्त को राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने संजय पांडे की जमानत याचिका खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाटा खटखटाया था. संजय पांडे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने संजय पांडे और रवि नारायण के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में सीबीआई (Central Beuro of Investigation) भी जांच कर रही है.