नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगा. जस्टिस विभू बाखरु की बेंच सुनवाई करेगी. 6 जनवरी को सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल की ओर से वकील इरशाद ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट में उनकी और दिल्ली सरकार की ओर से दलीलें पूरी हो चुकी हैं. अंशु प्रकाश की ओर से उनके वकील को अपनी दलीलें रखनी है.
सीएम केजरीवाल और दूसरे आरोपियों ने ट्रायल कोर्ट की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति को मंजूरी देने के आदेश को चुनौती दी गई है. अंशु प्रकाश ने ट्रायल में दलील दी थी कि पुलिस की ओर से नामित स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर से ही अभियोजन पक्ष की पैरवी कराई जाए.
अंशु प्रकाश ने कहा था कि उन सरकारी वकीलों से केस की पैरवी नहीं कराई जाए जो दिल्ली सरकार के गृह विभाग के अधीन सरकारी वकीलों में से हैं. अंशु प्रकाश की याचिका का सीएम केजरीवाल समेत सभी आरोपियों ने विरोध किया था.
सीएम केजरीवाल समेत AAP के 11 विधायक आरोपी