दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना देने के मामले पर सुनवाई आज - दिल्ली हाईकोर्ट आरोग्य सेतु ऐप

आरोग्य सेतु ऐप से संबंधित सूचना नहीं देने के केंद्रीय सूचना अधिकारी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा.

Delhi high court hearing on matter of giving information about developing Arogya Setu App today
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Feb 24, 2021, 8:34 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दिल्ली हाईकोर्ट आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने के केंद्रीय सूचना अधिकारी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. जिसमें जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.



आरोग्य सेतु ऐप के बारे में सूचना नहीं देने का आरोप

पिछले 19 जनवरी को कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. यह याचिका सौरभ दास ने दायर की है. याचिका में केंद्रीय सूचना आयुक्त के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने का आदेश दिया गया था.

याचिकाकर्ता ने आरटीआई के जरिये सूचना मांगी थी। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने विभिन्न प्राधिकारों से आरटीआई के तहत आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने को लेकर सूचना मांगी थी. याचिकाकर्ता ने नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेस डिवीजन से आरटीआई के तहत आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना मांगी थी.

'केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा- सूचना सार्वजनिक कर दी गई है'

याचिकाकर्ता ने आरोग्यसेतु ऐप के विकसित करने और उसे विकसित करने से जुड़ी आंतरिक नोट्स, मेमो, फाईल नोटिंग्स बैठक के मिनट्स और दूसरी सूचनाएं मांगी थी. याचिकाकर्ता को दिए गए जवाब में कहा गया कि प्राधिकारों को उसकी कोई सूचना नहीं है. प्राधिकारों से मिले नकारात्मक जवाब के बाद याचिकाकर्ता ने आरटीआई की धारा 18 के तहत केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया.

ये भी पढ़ें:-आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने की नहीं दी जानकारी, हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया

याचिकाकर्ता ने विभिन्न प्राधिकारों के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी, जिन्होंने सूचना देने से इनकार कर दिया था उसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. केंद्रीय सूचना आयोग ने 24 नवंबर 2020 संबंधित अधिकारियों को भेजे गए कारण बताओ नोटिस को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ता को जवाब दिया कि आरोग्यसेतु ऐप के विकसित करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details