नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर किसानों के धरने को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वे पता करें कि क्या ऐसी ही याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है ताकि याचिकाओं का दोहराव न हो. मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि ऐसी ही याचिका सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है और सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया है. तब कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वो सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की प्रार्थनाओं के बारे में पता करें ताकि याचिकाओं का दोहराव नहीं हो.