दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU बताए कि किन कोर्सेस के रिजल्ट जारी हुए और किनके नहींः हाईकोर्ट - दिल्ली यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम

दिल्ली हाईकोर्ट ने डीयू को निर्देश दिया है कि वो हलफनामा दायर कर यह बताएं कि ओपन बुक एग्जामिनेशन के जरिए किन कोर्सेस का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और किन कोर्सेस का रिजल्ट अभी जारी किया जाना बाकी है.

delhi high court said du should tell which courses results were released and which are not
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Nov 18, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया है कि वो हलफनामा दायर कर यह बताएं कि ओपन बुक एग्जामिनेशन के जरिए किन कोर्सेस का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया कि वो ये बताएं कि किन कोर्सेस का रिजल्ट अभी जारी किया जाना बाकी है. मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी.

'अभी तक फाइनल ईयर के रिजल्ट जारी नहीं हुए'

कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को पांच दिनों के अंदर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. सुनवाई के दौरान कई छात्रों ने हाईकोर्ट से ये शिकायत की कि ओपन बुक एग्जामिनेशन के जरिए फाइनल ईयर की परीक्षाएं अगस्त में हुई थीं, लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. इसकी वजह से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने का दिया था आदेश

बता दें कि पिछले 15 सितंबर को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया था कि वो सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को पत्र और ई-मेल के जरिए मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दें. ताकि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक फाइनल ईयर के रिजल्ट जारी किए जा सकें. पिछले 18 अगस्त को कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया था कि वो फॉरेन यूनिवर्सिटीज को ई-मेल के जरिए अनुरोध करेगा कि वे छात्रों को प्रोविजनल एडमिशन दें. कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा कि वे फॉरेन यूनिवर्सिटीज को भेजे गए ई-मेल में उन्हें ये भरोसा दिलाएंगे कि रिजल्ट जल्द से जल्द बता दिया जाएगा.

6 नवंबर से पहले रिजल्ट जारी करने का दिया था निर्देश

पिछले 13 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हलफनामा दायर कर कहा था कि अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य तेजी से करने के लिए कदम उठाए गए हैं. कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया कि वो 6 नवंबर से पहले सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details