दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज खोलने की अनुमति दी, लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को दलील को खरिज करते हुए निजामुद्दीन मरकज को खोलने की इजाजत दे दी है. जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने कहा कि जब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक दूसरे धार्मिक स्थानों में जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है तो मरकज के लिए भी संख्या सीमित करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

nizamuddin markaz open
निजामुद्दीन मरकज खोलने की अनुमति

By

Published : Apr 12, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज को खोलने की इजाजत दे दी है. जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने कहा कि जब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, दूसरे धार्मिक स्थानों में जाने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है तो मरकज के लिए भी संख्या सीमित करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. इस मामले की सुनवाई कल यानी 13 अप्रैल को भी होगी.

निजामुद्दीन मरकज खोलने की अनुमति

'जब दूसरे धर्म स्थानों पर संख्या सीमित नहीं है तो मरकज में क्यों'

कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की उस दलील को खारिज कर दिया कि पुलिस की ओर से वेरिफाई किए 200 लोगों में से 20 को एक बार में जाने की अनुमति दी जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि मरकज को चलाने वाले लोगों की सूची स्थानीय एसएचओ को दी जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि सोमवार को स्थानीय एसएचओ की उपस्थिति में मरकज की जांच की जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ने के लिए संख्या तय की जा सके. जांच के दौरान नमाज पढ़ने के लिए स्थान को चिह्नित किया जा सके. उन चिह्नित स्थानों पर नमाजियों के लिए मैट की व्यवस्था की जाये.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के 20 कोरोना अस्पतालों में नहीं है एक भी बेड, 61 में ICU नहीं

हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से वकील रजत नायर ने कहा कि उस इलाके की मॉनिटरिंग करनी पड़ेगी. नायर ने कहा कि मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं. इस पर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने कहा कि इसे जल्द ही लगाया जाएगा. पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने मरकज के अंदर मस्जिद में 50 लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी. हाईकोर्ट के इस फैसले का दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला विधानसभा के विधायक अमानतुल्लाह खान ने स्वागत किया है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के कई सरकारी और निजी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल में होंगे तब्दील

रमजान के दौरान मस्जिद में पढ़ना चाहते हैं नमाज

सुनवाई के दौरान वक्फ ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. रमजान के दौरान कई लोग मस्जिद में नमाज पढ़ना चाहते हैं. उसके बाद कोर्ट ने 12 अप्रैल को अगली सुनवाई का आदेश दिया. बता दें कि कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद मार्च 2020 से निजामुद्दीन मरकज को बंद कर दिया गया. मरकज में आने वाले कई विदेशियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details