नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में जहां कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली के अधिकतर अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबर आ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकरा सभी जरूरी कदम उठा रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है. वहीं अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी किल्लत साफ नजर आ रही है. गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 306 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 26 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए, जबकि संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर 36.24 फीसदी हो गई है.
25 अप्रैल को शुरू होगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
केंद्र सरकार की पहल के बाद छत्तरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर 25 अप्रैल को शुरू होने जा रहा है. इसकी व्यवस्था फिर से ITBP के हवाले रहनें वाली है. इसकी एडवायजरी गृहमंत्रालय ने जारी है.
ऑक्सीजन की वजह से सर गंगा राम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत
इसी बीच दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 25 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं सुबह 9:30 बजे 2 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकी है. जबकि यहां रात में ही ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अन्य 60 मरीजों की हालत बेहद खराब है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने पीएम से की बात
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कोरोना की स्थिति से अवगत कराया. केजरीवाल ने सबसे पहले दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि एक स्टीमेट के हिसाब से दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, आपने हमारा कोटा 480 टन कर दिया है, लेकिन पिछले 24 घंटे में 480 टन में से भी केव 350 टन ऑक्सीजन ही दिल्ली पहुंच सकी है.