नई दिल्ली:दिल्ली सरकार (Delhi Government) पहले ही साफ कह चुकी है कि सरकार कोरोना (Corona) की आशंकित लहर को लेकर तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में राजधानी में एक बेहतर बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को विकसित करने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के अस्पतालों को एक नई शक्ल दे रही है. इसके तहत, दिल्ली में नए अस्पतालों के निर्माण और मौजूदा अस्पतालों में बेड क्षमता बढ़ाकर उनके सुधार करने पर काम करना शामिल है.
शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने शनिवार को यहां के तीन अलग-अलग निर्माणाधीन अस्पतालों का दौरा कर उनके निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-बाबू जगजीवन राम अस्पताल में बन रहे 900 बेड के कोविड अस्पताल का सत्येंद्र जैन ने किया निरीक्षण
सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (Lal Bahadur Shastri Hospital) में मदर एंड चाइल्ड केयर को समर्पित 460 बेड का एक नया ब्लॉक बनाया जा रहा है. इसके साथ ही चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय परिसर (Chacha Nehru Children's Hospital Complex) में सरकार 610 बेड की नई सुविधा विकसित करने पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में खत्म हो रही वैक्सीन, ब्लैक फंगस के भी मामले आ रहे सामने: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
उन्होंने हेडगेवार आरोग्य संस्थान (Hedgewar Institute of Health) में चल रहे कार्य का निरीक्षण कर अपने दौरे को समाप्त किया और कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान की मौजूदा बेड क्षमता को बढ़ाकर 550 बेड कर रही है.
'अस्पताल का पुनर्निर्माण किया जा रहा'
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का दौरा भी किया. जैन ने ट्वीट कर कहा, अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड केयर को समर्पित 460 बेड का एक नया ब्लॉक बनाया जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के लोगों की वर्तमान और भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल का पुनर्निर्माण किया जा रहा है.
दिल्ली के बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जाए
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार (Delhi Government) का प्रयास है कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दिल्ली के बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जाए, ताकि वह न केवल वर्तमान समय में, बल्कि कई दशकों तक दिल्ली के लोगों की सेवा कर सके.
ये भी पढ़ें-नहीं कह सकते कब खुलेगा लॉकडाउन, सरकार कर रही कोरोना के थर्ड वेव की तैयारी: सत्येंद्र जैन