नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या भयावह रूप लेने लगी है. बीते दिन कोरोना ने संक्रमितों की संख्या और एक दिन में होने वाली मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बातचीत की.
कोविड को लेकर सत्येंद्र जैन ने मीडिया से की बात सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना के एक्टिव मरीजों में से लगभग 5700 लोग अभी हॉस्पिटल में हैं, वहीं 345 लोग आईसीयू में हैं. टेस्टिंग की मौजूदा स्थिति पर उन्होंने कहा कि अगर टेस्टिंग बढ़ाना है, तो आईसीएमआर को गाइडलाइन बदलनी होगी. उसकी शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं और हम उन्हें मानने के लिए बाध्य हैं.
बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर बेड के इंतजाम को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम एक्सपर्ट प्रोजेक्शन के हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं. हमारा टारगेट है कि 30 जून के प्रोजेक्शन की तैयारी 20 जून तक कर लें और 15 जुलाई तक सामने आने वाली संख्या की तैयारी 30 जून तक कर लें. उनका कहना था कि स्टेडियम, बैंक्वेट हॉल, कम्युनिटी हॉल और स्कूलों के हॉल में भी तैयारी की जा रही है.
'रेट लिस्ट पर करेंगे फैसला'
कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर मैक्स हॉस्पिटल का रेट लिस्ट वायरल हो रहा है. इसमें बताए गए चार्जेज लोगों को चिंतित कर रहे हैं. इसे लेकर सवाल करने लर सत्येंद्र जैन का कहना था कि अभी अस्पतालों से रेट लिस्ट मंगाए गए हैं, सभी के लगभग आ चुके हैं, उनका अध्ययन करते हुए जल्द इसे लेकर फैसला लेंगे. दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना के केस हर जगह हैं, जहां अभी कम हैं वहां भी आएंगे.
'डबलिंग रेट 13-14 दिन'
सत्येंद्र जैन ने कहा कि एक समय अमेरिका, यूके, इटली जैसे देशों में बहुत केस आ रहे थे, तब इंडिया में नहीं थे. अब इंडिया में हैं और यहां भी अलग-अलग शहरों का अलग-अलग समय है. मुंबई से दिल्ली अभी 10-12 दिन पीछे है और यह बीमारी बहुत तेज से फैल रही है. डबलिंग रेट को लेकर उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली का डबलिंग रेट 13-14 दिन का ही चल रहा है. 37 हजार केस आने में 3-4 महीने लगे हैं. लेकिन आने वाले 13-14 दिन में करीब इतने ही केस और आएंगे.
'100 में 97-98 ठीक हो रहे'
दिल्ली में कम हो रहे रिकवरी रेट के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी केसेस ज्यादा आ रहे हैं और लोगों को ठीक होने में 14-15 दिन का समय लग रहा है. लेकिन 100 में 97-98 लोग ठीक हो रहे हैं. 16-17 जून को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग करने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने बताए कि जो बातचीत होगी, आपको बताई जाएगी. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में टेस्टिंग की तुलना पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि दोनों के बीच 10 गुना का फर्क है टेस्टिंग में.
'एलएनजेपी के वीडियो मोटिवेटेड'
बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर तल्ख टिप्पणी की थी. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसपर टिप्पणी करना सही नहीं है. पहले दिन कंपलेंट दी जाती है और उसको जजमेंट की तरह नहीं ले सकते. एलएनजेपी से लगातार सामने आ रही बदइंतजामी से जुड़े वीडियोज पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि आप लोग खुद जाकर देख सकते हैं. जो भी वीडियो आ रहे हैं, वो मोटिवेटेड हैं.
'आईसीएमआर के अनुसार टेस्ट'
अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हर वार्ड के लिए अलग प्रोटोकॉल है. सभी वार्ड में नर्स, डॉक्टर्स पोस्टेड होते हैं और उनको अपने वार्ड का ध्यान रखना होता है. सत्येंद्र जैन का कहना था कि एलएनजेपी में दिन में 4 बार भोजन दिया जाता है, उसके अलावा फल और वाटर बॉटल का इंतजाम किया जाता है.