नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कोरोना से मौत के मामले भी तेजी दिख रही है. बीते 10 दिनों का ही आंकड़ा देखें, तो दिल्ली में कोरोना के कारण 379 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसी ही बढ़ती संख्या ने दिल्ली में केवल सितंबर महीने में कोरोना से मौत के आंकड़े को 917 पर पहुंचा दिया है.
बीते हफ्ते हर दिन औसतन 39 मौत
हालांकि दिल्ली में कोरोना से मौत की कुल दर में कुछ कमी दिख रही है और यह 2 फीसदी से नीचे आकर 1.92 फीसदी पर पहुंच गई है. लेकिन बीते 10 दिन में हुई मौत के आंकड़े के आधार पर देखें, तो यह दर 1 फीसदी को पार कर चुकी है और यह अभी 1.25 फीसदी है. यह दर पूरे अगस्त महीने और एक हफ्ते पहले तक लगातार एक फीसदी से नीचे रही है. लेकिन बीते एक हफ्ते में ही औसतन हर दिन 39 मौतें हुई हैं.
जून में हुई थी सबसे ज्यादा मौत
हर दिन होने वाली मौत के हिसाब से देखें, तो अब तक जून महीने में यह संख्या सबसे ज्यादा रही है. गौरतलब है कि जून में दिल्ली कोरोना की गंभीर चपेट में थी, तब एक समय संक्रमण दर 30 फीसदी पर पहुंच गई थी. वहीं मौत की दर 7 फीसदी को पार कर गई थी. कोरोना से पूरी दिल्ली में अब तक 5361 लोगों की मौत हुई है और इसमें से 2269 मौत केवल जून में हुई थी. वहीं, जुलाई में 1221 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी.