दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फैसला पलटने पर सत्येंद्र जैन का LG पर निशाना, आज से सेरोलॉजिकल सर्वे शुरू

कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में दिल्ली अब देशभर में 12वें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं दिल्ली में आज से तीसरे चरण का सेरोलॉजिकल सर्वे शुरू हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन सब को लेकर मीडिया से बातचीत की.

By

Published : Aug 1, 2020, 12:44 PM IST

Delhi health minister Satyendra jain
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार कम होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि दिल्ली अब कोरोना के एक्टिव केस के मामले में 12वें नंबर पर आ गई है, जो पहले दूसरे नंबर पर थी. वहीं, अभी जबकि देश भर में कोरोना का डबलिंग रेट 21 दिन है. दिल्ली में ये 50 दिन के आसपास जा चुका है. सत्येंद्र जैन का ये भी कहना था कि दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 2932 मरीज हैं, जो कुल बेड का 20 फीसदी है.

फैसला पलटने पर सत्येंद्र जैन का एलजी पर निशाना



फॉलो करनी होगी बेसिक चीजें

अभी जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दायरा कम हो रहा है. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर इसमें बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57 हजार केस सामने आ चुके हैं. इसी बीच अनलॉक तीन की भी घोषणा हो गई है.

इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि लॉकडाउन से हमने बहुत कुछ सीखा है और कोरोना को बढ़ने से रोकना है तो बेसिक चीजें फॉलो करनी पड़ेंगीं. मास्क लगाइए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए और साबुन से हाथ धोते रहिये.

एलजी के आदेश पलटने पर

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अनलॉक तीन में दिल्ली में होटल्स खोलने के साथ दिल्ली सरकार के तीन बड़े फैसले पलट दिए हैं. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होटल खुले हैं. दिल्ली बॉर्डर पर गाजियाबाद, नोएडा व हरियाणा में भी होटल्स खुले हैं.

जबकि वहां केस भी बढ़ रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये उपराज्यपाल की मर्जी है. उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला अनलॉक को लेकर केंद्र की घोषणा के मुताबिक था. हम चाहते थे कि अगर कर दिया जाता तो बेहतर रहता.

पूरी दिल्ली में सीरो सर्वे

दिल्ली में आज से सीरोलॉजिकल सर्वे का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीरोलॉजिकल सर्वे में ब्लड का सैम्पल लिया जाता है और चेक किया जाता है कि आपके शरीर में एंटीबॉडी बनी हैं या नहीं.

अगर पॉजिटिव आया, तो इसका मतलब है कि आपको कोरोना हुआ था और आप ठीक हो गए. उन्होंने बताया कि इससे पहले सीरोलॉजिकल सर्वे हुआ की रिपोर्ट में 24 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी का पता चला था. अब हम देखना चाहते हैं कि एक-डेढ़ महीने बाद उसमें कितना फर्क आया है.

'एमसीडी पैसा बनाने की मशीनरी'

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के सभी इलाकों में इस सर्वे के लिए सैम्पल लिया जाएगा. दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच गौशालाओं को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर आरोप लगाया है कि एमसीडी ने गौशालाओं का बकाया पैसा नहीं दिया है.

इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी का बकाया है दिया है. उन्होंने एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और कहा कि एमसीडी वाले जितना टैक्स इकठ्ठा करते हैं. उससे तीन चार गुना तो हर लेंटर पर ले लेते हैं. एमसीडी बस पैसा बनाने की मशीनरी बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details