नई दिल्ली:बीते दो दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित है. खासकर पूर्वी दिल्ली में कई जगह बीते दिन पानी के लिए हाहाकार दिखा. कई जगह टैंकर भी नहीं पहुंच पाए और पानी के गैलन कई गुना ज्यादा कीमत पर लोगों को खरीदने पड़े. विपक्ष ने भी इसे लेकर दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड पर सवाल उठाया. जल बोर्ड की तरफ से कहा गया कि शाम तक सप्लाई ठीक हो जाएगी.
दिल्ली: फिर बाधित हो सकती है पानी सप्लाई, हो सकती है 25 फीसदी कटौती - दिल्ली में फिर बाधित हो सकती है पानी सप्लाई
दिल्ली के कुछ इलाकों में बीते दो दिनों से बाधित पानी सप्लाई अब सुचारू होने वाली है. लेकिन इसी बीच दिल्ली के जल मंत्री ने आशंका जताई है कि पंजाब से पानी सप्लाई रोके जाने के कारण आगामी दिनों में फिर से सप्लाई में 25 फीसदी तक की कटौती हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संक्रमण पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- दिल्ली में दूसरे राज्यों जैसे हालात नहीं
'सभी इलाकों में पड़ेगा प्रभाव'
क्या सप्लाई बाधित होने से दिल्ली के सभी इलाकों में इसका प्रभाव पड़ेगा, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर पानी की कटौती हुई, तो पूरी दिल्ली की सप्लाई बाधित होगी. क्या लुटियंस जोन में भी इसका प्रभाव होगा. इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पानी ऐसी ज़रूरत है कि ऐसा नहीं किया जा सकता कि अमीर को दे दो, गरीब को छोड़ दो, पानी में कटौती होगी, तो पूरी दिल्ली में बराबर की कटौती होगी.