नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी कोरोना इस वक्त दिल्ली में कंट्रोल में है, लेकिन सभी से अपील है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवीयर का पालन करें, मास्क ज़रूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. कहीं ऐसा न हो कि जिस तरह पिछली बार दो-ढाई महीने केस कम होने पर लोग बिल्कुल लापरवाह हो गए थे और उसके बाद फिर से बहुत ही भयंकर लहर आई थी. इसलिए सबके लिए कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है.
'लोगों के रिलैक्स होते ही बढ़ने लगा कोरोना'
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया द्वारा दिए गए बयान पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर सभी लोग मास्क लगाने के नियम का पालन करेंगे, तो इस लहर से बच सकते हैं. पिछली लहर से कई चीजें हमने सीखी है. हमें पता चला कि केस कम होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि दोबारा कोरोना नहीं आएगा. जब 100 से कम केस आ गए थे, तो लगने लगा कि कोरोना चला गया है, लेकिन जैसे ही लोग रिलैक्स हुए, कोरोना बढ़ने लगा.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
'डीएम-पुलिस को सख्ती बरतने का आदेश'
बीते दिन आए नए कोरोना मामलों का जिक्र करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी 135 केस भी आ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. हालांकि दिल्ली के बाज़ारों में अब भी लापरवाही दिख रही है. लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसे लेकर सख्ती की जाएगी. पुलिस और डीएम को दिल्ली सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि सख्ती से कोरोना नियमों का पालन कराया जाए.
पढ़ें:तीसरी लहर का खतरा! 'दिल्ली सरकार तैयार कर रही 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट'
'हर दिन होती है अमूमन 400 की मौत'
दिल्ली में रहने वाले शरणार्थियों के दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन के लिए क्या कर रही है. इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के सभी वार्डस में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. उसके अलावा, बूथ लेवल पर घर-घर लोग जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि अभी तक हमारे पास रिफ्यूजी के लिए ऐसे कोई अलग से रिक्वेस्ट नहीं आई है. कोरोना से होने वाली मौत पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना से अब तक कुल 24,907 मौतें हुई हैं. दिल्ली में सामान्य दिनों में अलग अलग कारणों से भी अमूमन रोज़ाना 400 मौतें होती हैं.