नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता जरूरी है, लेकिन इसी बीच कुछ राज्यों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आने लगीं हैं. कोरोना की गम्भीरता को लेकर जिस दिल्ली पर देशभर की नजरें टिकी हैं, वहां ऑक्सीजन की उपलब्धता की क्या स्थिति है, इसे लेकर हमने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया.
अस्पतालों में है 6-7 दिन का ऑक्सीजन स्टॉक, सप्लाई में आ रही दिक्कत- सत्येंद्र जैन - ऑक्सीजन सप्लाई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में कुछ समस्या है, लेकिन उसे बातचीत करके सुलझाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई मुख्यतः उत्तर प्रदेश और राजस्थान से होती है, क्योंकि ऑक्सीजन के प्लांट्स बड़े एरिया में लगते हैं. लेकिन राजस्थान के कुछ सप्लायर्स को कहा गया है कि वे पहले राजस्थान में सप्लाई करें.
'बातचीत करके सुलझाया जा रहा'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में कुछ समस्या है, लेकिन उसे बातचीत करके सुलझाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई मुख्यतः उत्तर प्रदेश और राजस्थान से होती है, क्योंकि ऑक्सीजन के प्लांट्स बड़े एरिया में लगते हैं. लेकिन राजस्थान के कुछ सप्लायर्स को कहा गया है कि वे पहले राजस्थान में सप्लाई करें.
'राजस्थान से होती है सप्लाई'
आपको बता दें कि राजस्थान के कुछ इलाकों से बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आई थीं और शायद इसीलिए सप्लाई में राजस्थान को प्राथमिकता दी जा रही है. इन सबके बीच मौजूदा समय में दिल्ली में ऑक्सीजन का कितना स्टॉक है, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'अभी दिल्ली में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं है, अभी 6-7 दिन का ऑक्सीजन स्टॉक है.
'7 दिन का स्टॉक होना चाहिए'
आपको बता दें कि दिल्ली में कम से कम 7 दिन का ऑक्सीजन स्टॉक रखा जाता है. सत्येंद्र जैन ने इसे लेकर कहा भी कि हमारा मानना है कि कम से कम 6-7 दिन का स्टॉक होना चाहिए, लेकिन कुछ अस्पतालों में यह 7 दिन से भी कम है.