दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना 500 के पार: हरकत में सरकार, दिए सख्ती बढ़ाने के आदेश

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. एक जनवरी के बाद पहली बार 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

By

Published : Mar 18, 2021, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 536 पॉजिटिव केस आए थे, लेकिन पॉजिटिविटी अभी भी 0.66 फ़ीसदी है. पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी एक फीसदी से भी नीचे है. फिर भी दिल्ली सरकार लोगों को सतर्क रहने और मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रही है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार सख्त.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. हमने आदेश दिया है कि सख्ती बरती जाए और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए.

'अन्य राज्यों के संक्रमण दर से तुलना'
हालांकि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के कोरोना संक्रमण दर की अन्य राज्यों से तुलना की और कहा कि दिल्ली की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में ठीक है.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 19.3 फीसदी, पंजाब में 5.96 फीसदी, मध्य प्रदेश में 4.89 फ़ीसदी, केरल में 3.59 फीसदी, हरियाणा में 2.88 फीसदी और गुजरात में 1.92 फीसदी है. जबकि दिल्ली में यह 0.66 फीसदी है, यहां स्थिति काफी कंट्रोल में है.

'पीएम ने कहा था बढ़ाई जाए टेस्टिंग'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का बेंचमार्क एक और पांच फीसदी है और दिल्ली में अभी यह एक फीसदी से नीचे चल रहा है. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर देने की बात कही थी.

इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. कल ही 80 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए थे.

'देश के एवरेज से 5 गुना ज्यादा टेस्ट'

देश के टेस्टिंग एवरेज से तुलना करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में हम देश की तुलना में 5 गुना ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं. तभी तो इतने ज्यादा नंबर आ रहे हैं. अगर देश के एवरेज में टेस्ट करें तो नंबर 100 से नीचे आ जाएंगे.

दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली वाले दूसरे राज्यों में भी जाकर आ रहे हैं और फिर वे पॉजिटिव निकल रहे हैं जो दिल्ली का रहने वाला है, वह कहीं न कहीं बाहर जाएगा ही.

'त्योहारी सीजन में चलाएंगे जागरूकता'

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि आगामी दिनों में होली का त्यौहार है और ऐसे में बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ कोरोना को और बढ़ा सकती है.

इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पहली बार दशहरा-दिवाली के समय ही कोरोना की लहर आई थी. त्यौहारों में लोग रिलैक्स हो जाते हैं. ऐसा ना हो कि त्यौहार मनाने के चक्कर में संक्रमित हो जाएं. उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में अवेयरनेस को लेकर हम काम करेंगे, आज सीएम ने रिव्यू मीटिंग भी रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details