नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में 536 पॉजिटिव केस आए थे, लेकिन पॉजिटिविटी अभी भी 0.66 फ़ीसदी है. पिछले 2 महीने से पॉजिटिविटी एक फीसदी से भी नीचे है. फिर भी दिल्ली सरकार लोगों को सतर्क रहने और मास्क का प्रयोग करने की अपील कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है. हमने आदेश दिया है कि सख्ती बरती जाए और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए.
'अन्य राज्यों के संक्रमण दर से तुलना'
हालांकि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के कोरोना संक्रमण दर की अन्य राज्यों से तुलना की और कहा कि दिल्ली की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में ठीक है.
सत्येंद्र जैन ने बताया कि महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 19.3 फीसदी, पंजाब में 5.96 फीसदी, मध्य प्रदेश में 4.89 फ़ीसदी, केरल में 3.59 फीसदी, हरियाणा में 2.88 फीसदी और गुजरात में 1.92 फीसदी है. जबकि दिल्ली में यह 0.66 फीसदी है, यहां स्थिति काफी कंट्रोल में है.
'पीएम ने कहा था बढ़ाई जाए टेस्टिंग'
सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का बेंचमार्क एक और पांच फीसदी है और दिल्ली में अभी यह एक फीसदी से नीचे चल रहा है. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर देने की बात कही थी.