दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना को मात देने के लिए दिल्ली सरकार का प्लान तैयारः सत्येंद्र जैन

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार ने कोरोना को मात देने का प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत दिल्ली में हर दिन 80 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं.

satyendar jain
सत्येंद्र जैन

By

Published : Apr 5, 2021, 5:12 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच राज्य सरकार कई निर्णय ले रही है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने कोरोना को मात देने का प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत दिल्ली में हर दिन 80 हजार से अधिक टेस्ट हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-'देशवासियों की जान की कीमत पर विदेशों में वैक्सीन भेजकर छवि चमका रहा केंद्र'

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स बनाकर संक्रमण को रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना को मात देने का प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत दिल्ली में रोज 80 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स बनाकर संक्रमण को रोका जाएगा. कोरोना से ठीक हुए मरीजों से अपील है कि आगे आए और प्लाज्मा दान करके लोगों का जीवन बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details