दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में ऑक्सीजन इमरजेंसी: सत्येंद्र जैन ने कहा- सिर्फ 10 से 12 घंटे का ही स्टॉक

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में सिर्फ 10 से 12 घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है और हर दिन हमें 700 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है.

satendra jain
सत्येंद्र जैन

By

Published : Apr 21, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति और गंभीर होती जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है. अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं. साथ ऑक्सीजन की कमी भी साफ तौर पर देखी जा रही है. इसे लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में सिर्फ 10 से 12 घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है.

उन्होंने कहा कि हर दिन हमें 700 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों के ही ऑक्सीजन बचे हैं. केंद्र जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए. इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया.

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सिजन उपलब्ध है. हम एक हफ्ते से दिल्ली में ऑक्सिजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जोकि केंद्र सरकार को करना है. उन्होंने कहा था कि अगर आज सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुंची, तो हाहाकार मच जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि मरीज बिना समुचित इलाज के मौत के मुंह में समा जा रहे हैं. कोरोना की सुनामी के बीच दिल्ली में अब ऑक्सीजन के लिए हंगामा मचता दिख रहा है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details