नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति और गंभीर होती जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है. अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं. साथ ऑक्सीजन की कमी भी साफ तौर पर देखी जा रही है. इसे लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में सिर्फ 10 से 12 घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है.
उन्होंने कहा कि हर दिन हमें 700 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों के ही ऑक्सीजन बचे हैं. केंद्र जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए. इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया.