दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की अपील- मनाएं सूखी होली - स्वास्थ्य मंत्री की अपील

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का मानना है कि अन्य राज्यों की तुलना में स्थिति ठीक है, लेकिन आगामी दिनों के हालात देखते हुए उन्होंने दिल्ली वालों से यह अपील की है कि इस बार सूखी होली मनाएं.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/15-March-2021/11017587_95_11017587_1615809539412.png
http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/15-March-2021/11017587_95_11017587_1615809539412.png

By

Published : Mar 15, 2021, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार चार दिनों से कोरोना के नए मामले 400 से ज्यादा हैं. वहीं संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली की स्थिति अभी ठीक है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कल 407 केस आए थे. आज 400 से भी कम केस हैं. सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि संक्रमण दर पहले की तुलना में कम है.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री की अपील
0.6 फीसदी है कोरोना संक्रमण दर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बार-बार यह पूछा जा रहा है कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं, लेकिन आंकड़े देखें तो दिल्ली में एक समय पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी थी, जो दो महीने से एक फीसदी से भी कम है.

डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर 5 फीसदी से कम होनी चाहिए और यही बेंच मार्क है, लेकिन दिल्ली में संक्रमण दर अभी 0.6 फीसदी

ये भी पढ़ें-फिर गरमाया दिल्ली सरकार और LG के बीच ताकत का मुद्दा, लोकसभा में पेश किया गया संशोधित बिल

ये भी पढ़ें-दिल्ली-जीएनसीटी एक्ट में बदलाव संविधान और लोकतंत्र का हनन: मनीष सिसोदिया



महाराष्ट्र में 30 गुणा ज्यादा है संक्रमण
सत्येंद्र जैन ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण दर 16 फीसदी है. वहीं, गुजरात में संक्रमण दर दिल्ली से तीन गुणा ज्यादा, पंजाब में 6 गुणा ज्यादा, केरल में 7 गुणा और महाराष्ट्र में 30 गुणा ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जब तक संक्रमण दर एक फीसदी को क्रॉस नहीं करता, तब तक नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं. हर दिन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से संबंधित विधेयक पर केजरीवाल का ट्वीट, लिखा 'सरकार' का मतलब एलजी होगा


'वैक्सीनेशन वाले नहीं हों लापरवाह'
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि कोरोना लौट-लौट कर आने वाला संक्रमण है. ऐसे में सबसे ज्यादा मास्क जरूरी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवा चुके लोग कोरोना के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं.

लेकिन उन्हें भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए. बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली के बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि आगामी दिनों में होली है और ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ेगी.

'सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाएं होली'
इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम जनता से हम अपील करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सूखी होली मनाएं. बाहर से दिल्ली आने वालों को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है. ऐसे भी कई केस हैं कि बाहर से आने वाले लोग संक्रमित होकर आए. लेकिन अभी को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में चिंता की बात नहीं है, पर हम सतर्क हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details