नई दिल्ली: आज दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 5673 नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन ही कोरोना ने दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ा था, जब 4853 केस आए थे, लेकिन आज के आंकड़े ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,70,014 हो गया है.
दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ 5673 केस 24 घंटे में 40 की मौतआज के आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 9.37 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, यह 8.19 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह संख्या 44 थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6396 पर पहुंच गया है.
एक दिन में ठीक हुए 4128कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.73 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 4128 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,34,240 हो गई है, वहीं कोरोना रिकवरी दर 90.33 फीसदी हो गई है.
अभी हैं 29,378 सक्रिय मरीजदिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो बीते दिन की तुलना में यह संख्या बढ़कर 29,378 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 7.93 फीसदी पर पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 16,822 हो गया है. वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और इसका कुल आंकड़ा 3047 हो गया है.
24 घंटे में 60,571 टेस्टकोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान पूरी दिल्ली में 60,571 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 17,284 आरटीपीसीआर माध्यम से और 43,287 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 45,16,600 हो गया है.