दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली HC के निचली अदालतों को निर्देश, वकीलों को ड्रेस कोड में छूट - कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग

दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालतों में सुनवाई और ड्रेस कोड को लेकर पत्र लिखकर कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस खबर में जानिए हाईकोर्ट ने किन निर्देशों का पालन करने का आदेश जारी किया हैं.

delhi HC issues guidelines to lower courts
दिल्ली HC ने जारी किये दिशा-निर्देश

By

Published : May 1, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली:हाईकोर्ट ने दिल्ली की निचली अदालतों में सुनवाई के लिए वकीलों के ड्रेस कोड में ढील देने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि निचली अदालतों में वकील बिना कोट, बैंड और टाई के मामलों की सुनवाई के लिए पेश हो सकते हैं.

वकीलों को ड्रेस कोड में दी गई छूट

पत्र लिखकर दिया आदेश

हाईकोर्ट ने दिल्ली की सभी जिला अदालतों के डिस्ट्रिक्ट जजों और फैमिली कोर्ट के जजों को पत्र लिखकर इस आदेश से अवगत कराया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि वकील सुनवाई के दौरान बिना कोट, बैंड और टाई के पेश हो सकते हैं. हाईकोर्ट ने जिला अदालतों से अति महत्वपूर्ण मामलों में से यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई करने का निर्देश दिया है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जो वकील अपने दफ्तर या घर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में हिस्सा लेने में असमर्थ हैं, उनके लिए कोर्ट परिसर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाए. हाईकोर्ट ने कहा है कि जिन मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग संभव नहीं है, उनमें कोर्ट रूम में सुनवाई की इजाजत दी जाए. कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए.

सुरक्षित फैसलों को प्राथमिकता

हाईकोर्ट ने कहा है कि जिन मामलों में दलीलें खत्म हो गई हों और फैसला सुरक्षित रखा गया है, उनके फैसलों सुनाने में प्राथमिकता देनी चाहिए. हाईकोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने पाया है कि कामकाज निलंबित होने के बाद फैमिली कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसलिए फैमिली कोर्ट में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी किये है. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिन मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है, उनके फैसले सुनाने की प्राथमिकता दी जाए.

वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सुनवाई

हाईकोर्ट ने कहा है कि आपसी सहमति के तलाक के मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो. हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ता है, तो फैमिली कोर्ट आपसी सहमति के तलाक के मामलों और पांच साल से ज्यादा के मामलों में जिनमें अंतिम दलीलें हो गई हो उनको छोड़कर सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दें. हाईकोर्ट ने कहा कि कोशिश ये की जानी चाहिए कि जिन मामलों में अंतिम दलीलें पूरी नहीं हुई हैं, उनमें पक्षकारों से लिखित दलीलें बिंदुवार ले ली जाएं और उसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौखिक दलीलें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की जाए.

रूटीन मामले दायर करने की अनुमति

हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि रुटीन मामलों के दायर करने की भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उन मामलों के साथ शर्त होगी कि कोर्ट का सामान्य कामकाज शुरू होने के बाद ही उनकी सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details