नई दिल्ली: निर्भया के दोषी पवन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से भी झटका लगा है. कोर्ट ने घटना के वक्त पवन का नाबालिग होने का दावा करने और इस लिहाज से रियायत की मांग करने वाली अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने अदालत का कीमती वक्त बर्बाद करने के लिए दोषी के वकील एपी सिंह पर पच्चीस हजार का भी जुर्माना लगाया.
कोर्ट ने दिल्ली बार काउंसिल को वकील एपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. दरअसल वकील एपी सिंह ने कोर्ट में दो हलफनामे दाखिल किए थे. मार्च में एपी सिंह ने पवन की तरफ से याचिका दाखिल की थी, लेकिन जो हलफनामा दाखिल हुआ वो 10 दिसम्बर का है. इसी वजह से कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को कहा कि एपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे.
सुबह टाल दी थी सुनवाई
आज सुबह हाईकोर्ट ने पहले एपी सिंह की मांग पर सुनवाई टाल दी थी, लेकिन बाद में इस आदेश को वापस ले लिया. सुबह सुनवाई के दौरान पवन के वकील एपी सिंह ने आज कोर्ट से सुनवाई टालने की मांग की और कहा कि उन्हें कुछ और दस्तावेज जमा कराने हैं.