नई दिल्ली: हाईकोर्ट ने सुशील कुमार की मां और कानून की छात्रा की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने आरोपी के अधिकार के मद्देनजर क्रिमिनल केस की रिपोर्टिंग करने के लिए मानक नियम बनाने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा.
पहलवान सुशील की मां की याचिका स्वीकार, केस के मीडिया ट्रायल पर रोक की मांग - सुशील कुमार मीडिया ट्रायल पर रोक की मांग
हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की मां और कानून की छात्रा की उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने आरोपी के अधिकार के मद्देनजर क्रिमिनल केस की रिपोर्टिंग करने के लिए मानक नियम बनाने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा.
कोर्ट ने सुशील कुमार की मां की याचिका स्वीकार
बता दें कि सुशील कुमार को पहलवान सागर हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस सागर मर्डर केस को लेकर सुशील कुमार से पूछताछ करेगी.
TAGGED:
Sushil Kumar mother petition