नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग से जुड़ा हुआ है. दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग ने दिल्ली के हज कमेटी ऑफिस को 10 दिनों में खाली करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली हज कमेटी को 10 दिनों के भीतर खाली करना होगा ऑफिस, दिल्ली सरकार के DUSIB ने दिया निर्देश - ईटीवी भारत दिल्ली
दिल्ली के हज कमेटी ऑफिस को 10 दिनों में खाली करने का फरमान दिल्ली सरकार के DUSIB विभाग ने जारी किया है. इसी मामले को लेकर बीजेपी आज दोपहर को प्रेस वार्ता करेगी.
विभाग ने 1 करोड़ रुपये चुकाने की कही बात:विभाग की तरफ से लिखित में कहा गया है कि हज कमेटी का ऑफिस DUSIB की लाइसेंस फीस, जो 1 करोड़ रुपये है उसको चुका दें, वरना पुलिस की मदद से ऑफिस को खाली करवा लेंगे. पूरे मामले पर दोनों ही पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी तेज हो गई है.
दिल्ली बीजेपी करेगी प्रेस वार्ता:दिल्ली सरकार द्वारा हज कमेटी के ऑफिस खाली कराए जाने को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश ऑफिस में दोपहर 2 बजे इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी, दिल्ली हज कमेटी अध्यक्ष कौसर जहां और प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हारून इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखेंगे.
बीजेपी से हज कमेटी की बनीं चेयरपर्सन: बता दें कि पिछले महीने ही हज कमेटी की चेयरपर्सन बीजेपी की कौसर जहां बनी हैं. जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार तकरार जारी है, क्योंकि इस बार हज कमेटी के चेयरमैन पद पर बीजेपी का कब्जा हुआ है और यही वजह है कि इस ऑफिस को खाली करवाने की बात कही जा रही है.