दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Haj Committee: कौसर जहां के दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष बनने से बीजेपी गदगद, AAP ने लगाया बेईमानी का आरोप

कौसर जहां के दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह जीत सही मायने में मुस्लिम समाज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता की जीत है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है.

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष बनी कौसर जहां
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष बनी कौसर जहां

By

Published : Feb 16, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 10:48 PM IST

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली: कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष बन गईं हैं. इसके साथ ही अब आम आदमी पार्टी की सरकार के हाथ से दिल्ली हज कमेटी का नियंत्रण भी खत्म हो गया है. हज कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार शुरू से सवाल उठाती रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा हज कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति को लेकर कहा था कि बिना सरकार के सुझाव के कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति हुई है, यह गलत है. कौसर जहां को सामाजिक कार्यकर्ताओं के तौर पर हज कमेटी में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया था. उन्हें भाजपा का समर्थक बताया गया है.

छह सदस्यीय कमेटी में 3-2 वोट से अध्यक्ष बनीं कौसरःदिल्ली हज कमेटी के कुल छह सदस्यों में से एक सदस्य कांग्रेस की पार्षद नाज़िया दानिश अध्यक्ष के चुनाव में अनुपस्थित रहीं. पांच सदस्यों की मौजूदगी में वोट पड़े तो सदस्य बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और मोहम्मद शाद और खुद कौसर जहां ने वोट किया. बाकी आम आदमी पार्टी के दो विधायक सदस्य अब्दुल रहमान और हाजी यूनिस चुनाव का बहिष्कार कर वहां से निकल गए. इस तरह तीन-दो के बहुमत से बीजेपी से जुड़ी कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष चुन ली गईं.

AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी हज कमेटी में अपने लोगों को बैठाना चाहती थी. इसलिए सरकार द्वारा भेजे गए नामों पर कोई विचार ना कर उपराज्यपाल ने कमेटी के सदस्यों के नाम तय कर दिए. उपराज्यपाल ने बेईमानी से नाम तय कर दिए. चुनी हुई सरकार के पार्षद का नाम कमेटी में शामिल नहीं किया गया. कांग्रेस के पार्षद का शामिल कर दिया. अब बीजेपी के पास कोई मुस्लिम विधायक नहीं था, इसलिए आम आदमी पार्टी के दो विधायक को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया.

BJP ने PM मोदी की लोकप्रियता को दिया क्रेडिटःदिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह जीत सही मायने में मुस्लिम समाज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता की जीत है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और उनकी लाख कोशिशों के बाद कौसर जहां का जीतना सही मायने में दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को आगे ले जाने का काम करती है. उम्मीद है कि कौसर जहां के नेतृत्व में बीजेपी मुस्लिम समाज के सभी लोगों को साथ लेकर उनकी उन्नति के लिए काम करेगी. उन्होंने कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी.

ये भी पढे़ंः दिल्ली: CM केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, कौसर जहां बनीं दिल्ली हज कमेटी की नई चेयरमैन

Last Updated : Feb 16, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details