नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. वहीं इस बार कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट का असर हज आवेदनों पर सीधे तौर पर देखने मिला. पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार हज आवेदनों मे भारी गिरावट आई है. बता दें कि पिछले वर्ष दिल्ली राज्य हज समिति में करीब 6000 आवेदन आए थ, जबकि इस वर्ष यह संख्या घट कर महज 1268 रह हैं.
दिल्ली हज समिति के डिप्टी ईओ मोहसिन अली ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि 10 जनवरी 2021 को ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. कम आवेदन आने की वजह से इसको 2 बार बढ़ाया जा चुका था. उन्होंने बताया इस वर्ष सिर्फ 1268 हज पर जाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.