दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपराज्यपाल तक आवाज पहुंचाने गए थे जिम संचालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली एलजी हाउस पर प्रोटेस्ट

जिम न खोले जाने के फैसले के विरोध में दिल्ली जिम एसोसिएशन आज उपराज्यपाल तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए गया था, लेकिन वहां पहुंचते ही इनकी गिरफ्तारी हो गई.

Delhi Gym Association protest
जिम संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2020, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अभी भी जिम खोलने पर प्रतिबंध है. दिल्ली जिम एसोसिएशन लगातार इसे लेकर आवाज उठा रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से उनके हक में कोई फैसला नहीं हो रहा. उपराज्यपाल तक अब अपनी मांग पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिल्ली जिम एसोसिएशन से जुड़े लोग उपराज्यपाल आवास के बाहर इकट्ठा हुए थे.

जिम संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



पुलिस ने की धक्का-मुक्की

एसोसिएशन के चार लोग ही आए थे, तभी वहां दिल्ली पुलिस पहुंच गई और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें बस में भरकर ले जाते समय पुलिस ने धक्का मुक्की भी की और मीडिया कर्मियों के साथ भी पुलिस ने झड़प की. पुलिस के बस में ले जाए जाते समय दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि वे उपराज्यपाल तक अपनी मांगें पहुंचाने आए थे.



पांच महीने से बंद हैं जिम

आपको बता दें कि करीब पांच महीने से दिल्ली में जिम बंद हैं. जिम मालिक लगातार इसे लेकर आवाज उठा रहे हैं कि उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो रही है. 5 अगस्त को अनलॉक तीन लागू होने के बाद उन्हें जिम खुलने की उम्मीद दिखी थी, लेकिन उससे जुड़े दिल्ली सरकार के फैसले पर उपराज्यपाल ने रोक लगा दी.



DDMA की बैठक में नहीं हुआ फैसला

बीते बुधवार को उपराज्यपाल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) की बैठक हुई. इस बैठक के बाद होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने पर तो सहमति बनी, लेकिन जिम खोलने पर फैसला नहीं आ सका. इससे हतोत्साहित जिम संचालकों ने उपराज्यपाल तक अपनी बात पहुंचाने का फैसला किया. लेकिन वे वहां पहुंचते, उससे पहले उनकी गिरफ्तारी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details