नई दिल्ली:बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली सरकार ने उनके जीवन को देशभर के लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली सरकार बाबा साहब के जीवन को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार एक बड़ा नाटक तैयार कर रही है. यह पांच जनवरी से ये शुरू हो रहा है और सभी को दिखाया जाएगा.
महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, बाबा साहब भारत के सबसे बड़े सपूत थे. उन्होंने दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान हमारे देश को दिया. पूरे जीवन वो दलितों के लिए संघर्ष करते रहे. वो भारत के सबसे अधिक पढ़े लिखे नागरिक थे.
ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश मैत्री : पीएम मोदी ने कहा- शेख हसीना के साथ काम करने का आकांक्षी
सीएम केजरीवाल ने बताया कि बाबा साहब ने 64 विषयों में मास्टर डिग्री हासिल की थी और दो डॉक्टरेट डिग्री की. उस जमाने के वो डॉक्टरेट वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने बताया कि बाबा साहब को नौ भाषाएं आती थी. उनकी अपनी पर्सनल लाइब्रेरी थी. उनकी लाइब्रेरी का नाम था राजगीर, जो दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी. लंदन के म्यूज़ियम में काल मार्क्स के बगल में उनकी प्रतिमा लगी है.