नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के लिए डेडिकेट किए गए पांच सरकारी अस्पतालों के एमएस और प्रमुखों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कोरोना की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की शहादत पर एक करोड़ की सम्मान राशि देने की बात कही.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए कोई सफाई कर्मचारी, कोई डॉक्टर या कोई नर्स (वो चाहे सरकारी हो प्राइवेट) अगर शहीद होता है, तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा-
मैं समझ सकता हूं कि एक करोड़ रुपये कुछ भी नहीं होते. आप लोग जितनी सेवा कर रहे हैं, वो शायद 100-200 करोड़ में भी नहीं की जा सकती, लेकिन ये पूरे देश की तरफ से एक सम्मान की बात है.
'परिवार की जिम्मेदारी भी हमारी'