नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों की तुलना में बीते 24 घंटे में सामने आए मामले काफी कम हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लेकर मीडिया से बातचीत में कहा है कि अभी दिल्ली में कुल 1578 कोरोना के केस हैं, इनमें 17 मामले नए हैं, वहीं अब तक 32 लोगो की मौत हो चुकी है.
कुल 89 लोग क्वारंटाइन
राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वाय को हुए संक्रमण ने सबको सांसत में डाल दिया है. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिज्जा ब्वाय के संक्रमण को देखते हुए उसके 17 साथियों को सरकारी क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है, जो डिलीवरी ब्वाय हैं. वहीं 72 घरों के लोगों को होम क्वारन्टीन किए गए हैं, जिन्हें उस लड़के ने पिज्जा डिलीवर किया था.
पिज्जा ब्वाय संक्रमण मामले के बाद बदला फैसला
नहीं मिला है रैपिड टेस्ट किट
दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में जितने भी डिलीवरी ब्वाय हैं, राशन की दुकान पर काम करने वाले हैं या मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले लोग हैं, उन सभी का टेस्ट करवाया जाएगा. इन सभी का टेस्ट रैपिड टेस्ट किट से होगा. हालांकि दिल्ली सरकार को अब तक रैपिड टेस्ट किट नहीं मिल सका है. इसे लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि केंद्र से रैपिड किट के लिए रोज़ बात कर रहे है, लेकिन अभी रैपिड किट आई नहीं है.
कोरोना को लेकर सजग है दिल्ली सरकार मरकज़ वालों का एक राउंड टेस्ट बाकी
दिल्ली सरकार मरकज़ से जुड़े लोगों का बड़े स्तर पर कोरोना टेस्ट करा रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मरकज़ का अभी एक राउंड टेस्ट हुआ है, उसमें से 1080 लोग पॉजिटिव निकले हैं, अभी एक राउंड और होना बाकी है. लॉकडाउन में छूट देने संबंधी केंद्र की गाइड लाइन को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल केंद्र की गाइड लाइन आई है, 20 तारीख तक हम इसको देखते हुए पूरी तैयारी कर लेंगे.