दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सेप्टिक टैंक की फ्री में होगी सफाई! CM केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत अनाधिकृत कॉलोनियों लोग अपने सेप्टिक टैंक की सफाई करवा सकते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

By

Published : Nov 15, 2019, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार आगामी दिनों में राजधानी की अनाधिकृत कॉलोनियों में सेप्टिक टैंक की सफाई की योजना तैयार कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना का ऐलान किया गया है.

दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना की शुरुआत करने जा रही है

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए अभी लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. लेकिन अब दिल्ली सरकार कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना को तैयार कर रही है. उनका कहना है कि हम जल्द ही इसका टेंडर निकालेंगे और अगले एक माह से इस योजना की शुरुआत कर देंगे.

एक फोन पर घर पहुंचेंगे सफाई कर्मचारी

सीएम ने कहा कि इसके लिए आम जनता को एक टोल फ्री नंबर दिया जाएगा. जिसके माध्यम से वो फोन करके अपने सेप्टिक टैंक की सफाई करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरी तैयार हो चुकी है. आगामी दिनों में टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details