नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को लागू करने की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, दिल्ली सरकार के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) ने राजधानी की बसों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के लिए टास्क फोर्स गठित किया है.
परिवहन मंत्री ने दी अनुमति
डीडीसी द्वारा गठित टास्क फोर्स को बसों के भीतर व अन्य स्थानों पर महिला सुरक्षा को बेहतर करने की योजना बनाने का काम दिया गया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बसों में सुरक्षा को लेकर टास्क फोर्स के गठन को अपनी अनुमति दे दी है. इसके बाद अब राजधानी में बस में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
ये होंगे टॉस्क फ़ोर्स के सदस्य
टास्क फोर्स में प्रतिदिन यात्रा करने वाली दो महिला यात्री, दिल्ली महिला आयोग के प्रतिनिधि, एनजीओ के प्रतिनिधि, समाज के दो प्रतिनिधि व परिवहन मामलों के विशेषज्ञ को शामिल किया गया है. टास्क फोर्स का कार्यकाल एक वर्ष के लिए या इस सरकार के कार्यकाल तक होगा.