दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में शैक्षणिक माहौल सुधारने के लिए मांगे सुझाव

दिल्ली में सरकारी स्कूल में एक छात्र ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दिल्ली सरकार ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से शैक्षणिक माहौल में सुधार के लिए सुझाव मांगे हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी किया है.

delhi news
स्कूलों में शैक्षणिक माहौल

By

Published : Jan 22, 2023, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों एक शिक्षक पर छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया. आनन फानन में शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र के टारगेट पर शिक्षक रहे हों. इस साल के शुरू में ही एक अन्य स्कूल में एक शिक्षक पर छात्रों ने हमला किया था. गत वर्ष इस तरह की कई घटना घटी. इसके बाद से ही शिक्षकों को स्कूल परिसर के अंदर और बाहर अपनी जान की चिंता सताने लगी.

इस संबंध में शिक्षकों ने अपनी आवाज उठाई और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों से सुझाव मांगे हैं कि कैसे स्कूलों का माहौल अनुकूल बनाया जाए. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें :LG ने दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुरू किया 100 दिनों का अभियान

शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कहा कि हमारे स्कूलों में आम तौर पर अनुकूल माहौल के बावजूद, कभी-कभी, हिंसा की घटनाएं छात्रों और शिक्षकों के सामने सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं. इसलिए सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों सहित सभी हितधारक अपने सुझाव भेज सकते हैं. इससे स्कूलों के माहौल को और अधिक अनुकूल कैसे बनाया जाए, ताकि स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए कोई परेशानी न हो. वह खुदको स्कूल के अंदर सुरक्षित महसूस कर सके.

शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विकास कालिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों, स्कूल प्रमुखों से उनके सुझाव मांगे हैं. एक सप्ताह के अंदर सभी अपने सुझाव schbranch@hotmail.com पर मेल कर भेज सकते हैं. इन सुझावों के मिलने के बाद इन पर गौर किया जाएगा. साथ ही भविष्य में छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :नोएडा: पार्किंग को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details