नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते दिनों एक शिक्षक पर छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गया. आनन फानन में शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्र के टारगेट पर शिक्षक रहे हों. इस साल के शुरू में ही एक अन्य स्कूल में एक शिक्षक पर छात्रों ने हमला किया था. गत वर्ष इस तरह की कई घटना घटी. इसके बाद से ही शिक्षकों को स्कूल परिसर के अंदर और बाहर अपनी जान की चिंता सताने लगी.
इस संबंध में शिक्षकों ने अपनी आवाज उठाई और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों से सुझाव मांगे हैं कि कैसे स्कूलों का माहौल अनुकूल बनाया जाए. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें :LG ने दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शुरू किया 100 दिनों का अभियान