दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Admission in Govt School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की दाखिला परीक्षा की तारीख जारी - कॉमन एडमिशन टेस्ट

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया के लिए शिक्षा निदेशालय ने विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है. दाखिले के लिए 26 अप्रैल से छह मई तक आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे.

delhi news
सरकारी स्कूल में दाखिला

By

Published : Apr 25, 2023, 1:31 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी के सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं में दाखिला लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) 15 मई को होगा. दाखिला प्रक्रिया (नॉन प्लान एडमिशन) का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिया है. दाखिले के लिए 26 अप्रैल से छह मई तक आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे. जिस स्कूल में छात्र ने आवेदन किया है, वहां से उसे 11 मई को एडमिट कार्ड मिलेगा. 15 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे दाखिला परीक्षा होगी. 18 मई को रिजल्ट जारी होगा. 27 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को अपने जिले के उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) के कार्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी करके सभी फाइलें जमा करनी होगी.

सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 11वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से नियमित छात्र के रूप में पास की हो. साइंस (गणित और गणित के बिना) माध्यम में दाखिले के लिए 10वीं कक्षा में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. कॉमर्स (गणित और गणित के बिना) माध्यम में दाखिला के लिए 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा ह्यूमैनिटीज माध्यम में दाखिले के लिए सिर्फ 10वीं कक्षा में पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत अंकों की शर्त नहीं है.

ये भी पढ़ें :Read My Language Project: केजरीवाल सरकार की पहल, अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे अंग्रेजी

बता दें कि राजधानी के सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं में दाखिले के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके आधार पर ही छात्रों को दाखिला दिया जाता है. सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं. राजधानी में दिल्ली सरकर के अंतर्गत दो हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल संचालित होते हैं. इनकी सारी व्यवस्था शिक्षा निदेशालय देखता है. परीक्षाओं और दाखिला प्रक्रिया की पूरी निगरानी निदेशालय के अधिकारियों द्वारा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details