नई दिल्लीः राजधानी के सरकारी स्कूलों में 10वीं व 12वीं में दाखिला लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) 15 मई को होगा. दाखिला प्रक्रिया (नॉन प्लान एडमिशन) का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिया है. दाखिले के लिए 26 अप्रैल से छह मई तक आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे. जिस स्कूल में छात्र ने आवेदन किया है, वहां से उसे 11 मई को एडमिट कार्ड मिलेगा. 15 मई को सुबह 10 बजे से 12 बजे दाखिला परीक्षा होगी. 18 मई को रिजल्ट जारी होगा. 27 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को अपने जिले के उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) के कार्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी करके सभी फाइलें जमा करनी होगी.
सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 11वीं की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से नियमित छात्र के रूप में पास की हो. साइंस (गणित और गणित के बिना) माध्यम में दाखिले के लिए 10वीं कक्षा में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. कॉमर्स (गणित और गणित के बिना) माध्यम में दाखिला के लिए 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा ह्यूमैनिटीज माध्यम में दाखिले के लिए सिर्फ 10वीं कक्षा में पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत अंकों की शर्त नहीं है.