दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: दिल्ली सरकार की केंद्र से अपील, केंद्रीय अस्पतालों में बढ़ाएं बेड - अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने की मांग

लगातार बढ़ते कोरोना के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से केंद्रीय अस्पतालों में बेड बढ़ाने की अपील की है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि केंद्र के अस्पतालों में अभी कोरोना के 1090 बेड्स हैं, जो पिछली बार 4 हजार थे. हमने अपील की है कि इस संख्या को वहां तक पहुंचाया जाए.

दिल्ली सरकार की केंद्र से मांग
दिल्ली सरकार की केंद्र से मांग

By

Published : Apr 12, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 12:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिन ही 10 हजार से ज्यादा नए केस आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली और देश में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. पूरे देश में करीब 1 लाख 70 हजार नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में भी कोरोना पीक पर है. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से तभी निकलें, जब बहुत जरूरी हो और बिना मास्क के बाहर बिल्कुल न निकलें.

दिल्ली सरकार की केंद्र से अपील

ये भी पढ़ें-कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने बुलाई समीक्षा बैठक

2-3 फीसदी को ही होती है वेंटिलेटर की जरूरत

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में बीते 24 घण्टे में एक लाख 14 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स की किल्लत होने लगी है. वेंटिलेटर को लेकर सत्येंद्र ने कहा कि हर किसी को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं होती है, सिर्फ दो-तीन परसेंट ही ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत होती है. अगर कोई वेंटिलेटर बेड पर है, इसका मतलब यह नहीं कि वह वेंटिलेटर पर है.

दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते में बढ़ाए 5 हजार बेड

उदाहरण देकर सत्येंद्र जैन ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल में 30 मरीज वेंटिलेटर बेड पर हैं, लेकिन उनमें से एक भी मरीज वेंटीलेटर पर नहीं है. उसी तरह एलएनजेपी अस्पताल में करीब 70 मरीज वेंटीलेटर बेड पर हैं, लेकिन उनमें से दो या तीन मरीज ही वेंटीलेटर पर हैं. बेड्स को लेकर सत्येंद्र ने कहा कि हम लगातार बेड्स बढ़ा रहे हैं. बीते 1 हफ्ते में ही करीब 5 हजार बेड्स बढ़ाए गए हैं. अभी भी 50 फ़ीसदी बेड खाली हैं.

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के 80 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जज करेंगे सुनवाई


केंद्र के अस्पतालों में अभी हैं 1090 बेड

सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से केंद्र के अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र के अस्पतालों में 1090 कोरोना बेड्स उपलब्ध हैं, जो कि नवंबर महीने में करीब चार हजार थे. हमने केंद्र सरकार से अपील की है कि फिर से इसे उसी नंबर तक ले जाया जाए, जितना पहले था. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कोरोना के अस्थायी अस्पताल यानी कोविड केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं.


बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर

गौरतलब है कि पिछले साल बढ़ते कोरोना को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग व्यास में 10 हजार बेड्स पर कोरोना मरीजों के इलाज की अस्थायी व्यवस्था हुई थी. क्या फिर से ऐसी व्यवस्था होगी, इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है. कोविड केयर सेंटर में बेड्स की उपलब्धता को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी 5525 बेड हैं, जिनमें से सिर्फ 190 पर मरीज भर्ती हैं.

Last Updated : Apr 12, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details