नई दिल्ली:26 मई को केंद्र सरकार के गृह सचिव की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था कि जो लोग विदेशों से भारत आए हैं और विभिन्न होटलों में 14 दिन के पेड क्वारंटाइन पर हैं. उनका क्वारंटाइन पीरियड घटाकर 7 दिन कर दिया जाए और अगले 7 दिन वे लोग अपने घरों में क्वारंटाइन रहें.
विदेश से आए भारतीयों का क्वारंटाइन पीरियड घटा, अब पैसे वापसी के आदेश - अरविंद केजरीवाल
विदेशों से भारत आए लोग होटलों में 14 दिन के लिए पेड क्वारंटाइन पर हैं लेकिन अब इनका क्वारंटाइन पीरियड घटा दिया गया है. ऐसे में जो होटल 14 दिन का एडवांस पैसा ले चुके हैं, उनसे पैसे वापस कराने को लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है.
दिल्ली सरकार का आदेश
केंद्र के इस आदेश को दिल्ली सरकार ने भी अपने यहां लागू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार अब विदेश से आए लोगों का क्वारंटाइन पीरियड होटलों में 7 दिन का होगा और अगले 7 दिन अपने घर पर रहेंगे.
नहीं लौटा रहे पैसे
आपको बता दें कि विदेशों से आकर दिल्ली के विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन इन लोगों से कई होटल 14 दिन के पैसे एडवांस में वसूल चुके हैं. अब जबकि इनका क्वारंटाइन पीरियड 7 दिन हो गया है और कई लोगों को घर जाना है, ऐसे में वह होटल उन्हें बाकी के पैसे भुगतान करने में आनाकानी कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में इसका भी जिक्र किया है.