नई दिल्ली: आज दिल्ली सरकार ने विधानसभा में 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के बजट में सरकार ने दिल्ली के लिए 60000 करोड़ का प्रावधान किया था. वही नए वित्त वर्ष में 65 हज़ार करोड़ फण्ड का प्रावधान किया है. जो वर्ष 2014-15 के मुकाबले तकरीबन 2 गुना है. मनीष सिसोदिया ने इस पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की ही ऐसी सरकार है जो 5 वर्षों में अपने बूते बजट को दोगुना कर दिल्ली वालों को बेहतर सुविधा देने पर सोच रही है.
दिल्ली: 2020-21 के लिए 65 हजार करोड़ का बजट पेश, देखिए सिसोदिया का पूरा बजट भाषण
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के बजट में सरकार ने दिल्ली के लिए 60000 करोड़ का प्रावधान किया था. वही नए वित्त वर्ष में 65 हज़ार करोड़ फण्ड का प्रावधान किया है. जो वर्ष 2014-15 के मुकाबले तकरीबन 2 गुना है.
आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू
दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को अब दिल्ली में लागू करेगी. 451 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं, इसे 1000 करने का लक्ष्य है. इसके लिए बजट में 365 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. स्वास्थ्य पर 7704 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. सबको बुनियादी सुविधाये उपलब्ध कराना. जिनसे आम आदमी का अपनी सरकार में विश्वास बढ़ा. नए वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री हेल्थ कार्ड योजना शुरू की जाएगी. सभी दिल्ली के लोगों को हेल्थ आई कार्ड सरकार की तरफ से दिया जाएगा.