दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्दियों में प्रदूषण पर लगेगा लगाम, एक्शन प्लान तैयार करने में जुटे मंत्री गोपाल राय - ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन

सर्दियों के दौरान दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है. वायु प्रदूषण बढ़ने से हवा जहरीली ऐसी होती है कि सांस लेना तक दूभर हो जाता है, तमाम एहतियात बरतने के बाद भी तब समस्या का समाधान नहीं हो पाता. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अभी से एक्शन प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है.

delhi govt minister gopal rai meeting with officers on delhi pollution
सर्दियों में प्रदूषण न करे परेशान

By

Published : Sep 15, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: सर्दी के मौसम में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें अधिकारियों को 21 सितंबर तक इस संदर्भ में एक्शन प्लान जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

एक्शन प्लान तैयार करने में जुटे मंत्री गोपाल राय
सर्दियों में गैस चैम्बर बन जाती है दिल्ली
सर्दियों के दौरान दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है. वायु प्रदूषण बढ़ने से हवा जहरीली ऐसी होती है कि सांस लेना तक दूभर हो जाता है, तमाम एहतियात बरतने के बाद भी तब समस्या का समाधान नहीं हो पाता. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अभी से एक्शन प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है.

13 चिन्हित हॉट स्पॉट

दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिहाज से चिन्हित किए गए 13 हॉटस्पॉट जहां वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. इन हॉटस्पॉट में वजीरपुर, रोहिणी, आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, आनंद विहार, विवेक विहार, पंजाबी बाग, मायापुरी, द्वारका, नरेला, बवाना, मुंडका क्षेत्र शामिल है, यहां कैसे समस्या से निपटा जाए, इस पर भी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

कचरा जलाने पर होगी सख्ती

इन इलाकों में कचरा जलाने पर सख्ती की जाएगी. इस कारण सर्दियों में दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 15 अक्टूबर से 15 मार्च तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन लागू रहता है. फिर भी वायु प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो पाता है. दिल्ली सरकार बढ़ते प्रदूषण पर ऑड-ईवन लागू करती है. निर्माण गतिविधि पर प्रतिबंध लगाना पड़ता है. इस वर्ष वायु प्रदूषण से बचने के लिए कई स्तरों पर प्रयास शुरू किए जा सकते हैं.


बता दें कि दिल्ली में प्रत्येक वर्ष सर्दी के दौरान घोटू माहौल बन जाता है. जिससे सांस लेने में काफी परेशानी होती है. उस दौरान फौरी उपाय करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता. जिसे देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने आज बैठक बुलाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details