दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अच्छा रिजल्ट देने वाले शिक्षक, दूसरे स्कूल का रिजल्ट सुधारने में करेंगे मदद - स्कूल का रिजल्ट सुधारने में मदद

शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा है कि जिन शिक्षकों के मैथ्स और साइंस विषय में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक रहे हैं. वो अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने वाले स्कूलों का परिणाम सुधारने में मदद करेंगे.

स्कूल रिजल्ट में सुधार ETV BHARAT

By

Published : Sep 25, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बेहतर रिजल्ट देने वाले शिक्षक अब औसत रहे स्कूलों के छात्रों का रिजल्ट सुधारेंगे. जिसमें खासतौर पर मैथ्स और साइंस विषय पर ध्यान दिया जाएगा. जिससे इन दोनों विषयों के रिजल्ट बीते साल से बेहतर किए जा सकें.

स्कूल का रिजल्ट सुधारने में की जाएगी मदद

शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर किया जारी
इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें कहा है कि जिन शिक्षकों के मैथ्स और साइंस विषय में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक रहे हैं. वो अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने वाले स्कूलों का परिणाम सुधारने में मदद करेंगे. वहां के शिक्षक मेंटर बनकर शिक्षण तरीके को साझा करेंगे. जिससे की उस स्कूल का भी रिजल्ट बेहतर हो सके.

सीएम ने किया था सम्मानित
बता दें कि जून माह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में 90 फीसदी या उससे अधिक बोर्ड परीक्षा में अंक पाने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया था.

Last Updated : Sep 25, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details