दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार की योजना: एमसीडी को मिलेगा विशेष बजट, नवनिर्वाचित पार्षदों को पढ़ाया समय का पाठ - newly elected councilors

दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली नगर निगम को अब विशेष बजट (MCD will get special budget) मिलेगा. एमसीडी को अब फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नवनिर्वाचित पार्षदों (newly elected councilors) की विशेष ट्रेनिंग के दूसरे दिन ये बात कही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्षदों को समय का पाठ पढ़ाया और पूरे मनोयोग से क्षेत्र में विकास कार्य करने को कहा.

दिल्ली सरकार की योजना: एमसीडी को मिलेगा विशेष बजट, नवनिर्वाचित पार्षदों को पढ़ाया समय का पाठ
दिल्ली सरकार की योजना: एमसीडी को मिलेगा विशेष बजट, नवनिर्वाचित पार्षदों को पढ़ाया समय का पाठ

By

Published : Dec 16, 2022, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) में बीते 15 साल में फंड की कमी के कारण कर्मचारियों को वेतन के लाले रहे और अन्य कार्य पेंडिंग में रहे, लेकिन अब एमसीडी में फंड की कमी नहीं होगी. दिल्ली सरकार निगम की माली हालत को सुधारने के लिए विशेष बजट अलॉट करने की योजना बना रही है. इस तरह15 साल से फंड का दंश झेल रहे दिल्ली नगर निगम के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. यहां के कर्मचारियों को न सिर्फ समय पर वेतन मिलेगा, बल्कि पूरी दिल्ली में विकास की बयार भी बहेगी. ये बातें आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक के दूसरे दिन कहीं. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं कि कैसे वह निगम से मिलने वाले फंड का सदुपयोग कर क्षेत्र का विकास करें. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, आतिशी व आदिल खान उपस्थित रहे.


क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए मिला मंत्र : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक ने 64 नवनिर्वाचित पार्षदों को ट्रेनिंग देते हुए क्षेत्र में काम करने के गुर भी सिखाए. पाठक ने कहा कि आपको दिल्ली की जनता ने अपना बहुमुल्य वोट देकर सिर माथे लगाया है. इसलिए आपका भी यह कर्तव्य बनता है कि जनता से किए गए हर वादे को ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है. क्षेत्र में वर्षों से वीरान पड़े एमसीडी के पार्कों को सुंदर बनाना है. कॉलोनियों की उबड़-खाबड़ सड़कों को दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी की सड़कों की तरह निर्माण कराना है. पाठक ने इस मौके पर कहा कि अब फंड के आभाव में दिल्ली नगर निगम कभी दम नहीं तोड़ेगा. आपकी कार्य योजना अगर सही रही तो दिल्ली सरकार आपको कभी भी फंड की कमी नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें : - धूम्रपान फ्री बना दिल्ली का एम्स परिसर, तंबाकू खाने और सिगरेट पीने पर लगेगा जुर्माना

सदन में उपस्थिति दर्ज कराएंगे पार्षद :पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्षदों की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने ​नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि निगम में सदन की बैठक सबसे अहम होती है. इस बैठक में पार्षद अपने क्षेत्र में होने वाले समस्याओं को लेकर गंभीरता से बात रखते हैं. इसलिए आपलोग भी सदन की बैठक को गंभीरता से लें और हमेशा सदन की बैठक शुरू होने से पहले पहुंचे. पार्षद हमेशा सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें. भारद्वाज ने पार्षदों को कौन-कौन सा फंड कैसे और कहां से मिलता है, इसके बारे में भी बताया.

मेयर के लिए नाम मांगे :दिल्ली में अगला मेयर जनवरी में मिलेगा. आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आप ने अपने सभी 134 पार्षदों से मेयर के नाम के लिए राय ली है. जिसके बाद पार्टी की मीटिंग में मेयर के नाम पर आखिर मुहर लगेगी. अगला मेयर दिल्ली की कोई महिला ही होने वाली है.

ये भी पढ़ें : -दिल्ली में नकली नोटों की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 1.13 लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details