नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) में बीते 15 साल में फंड की कमी के कारण कर्मचारियों को वेतन के लाले रहे और अन्य कार्य पेंडिंग में रहे, लेकिन अब एमसीडी में फंड की कमी नहीं होगी. दिल्ली सरकार निगम की माली हालत को सुधारने के लिए विशेष बजट अलॉट करने की योजना बना रही है. इस तरह15 साल से फंड का दंश झेल रहे दिल्ली नगर निगम के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. यहां के कर्मचारियों को न सिर्फ समय पर वेतन मिलेगा, बल्कि पूरी दिल्ली में विकास की बयार भी बहेगी. ये बातें आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक के दूसरे दिन कहीं. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं कि कैसे वह निगम से मिलने वाले फंड का सदुपयोग कर क्षेत्र का विकास करें. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, आतिशी व आदिल खान उपस्थित रहे.
क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए मिला मंत्र : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक ने 64 नवनिर्वाचित पार्षदों को ट्रेनिंग देते हुए क्षेत्र में काम करने के गुर भी सिखाए. पाठक ने कहा कि आपको दिल्ली की जनता ने अपना बहुमुल्य वोट देकर सिर माथे लगाया है. इसलिए आपका भी यह कर्तव्य बनता है कि जनता से किए गए हर वादे को ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है. क्षेत्र में वर्षों से वीरान पड़े एमसीडी के पार्कों को सुंदर बनाना है. कॉलोनियों की उबड़-खाबड़ सड़कों को दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी की सड़कों की तरह निर्माण कराना है. पाठक ने इस मौके पर कहा कि अब फंड के आभाव में दिल्ली नगर निगम कभी दम नहीं तोड़ेगा. आपकी कार्य योजना अगर सही रही तो दिल्ली सरकार आपको कभी भी फंड की कमी नहीं होने देगी.