नई दिल्ली: अंतरजातीय और दूसरे धर्म में विवाह करने वाले कपल्स के प्रति समाज के विरोधात्मक रवैए को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इनकी सुरक्षा के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. साथ ही विशेष सेल की स्थापना के भी निर्देश दिए हैं, जिसकी हेल्पलाइन 24 घंटे कार्यरत रहेगी.
दिल्ली सरकार करेगी सुरक्षा
समाज के नियमों के विरुद्ध अंतर्जातीय तौर पर या दूसरे धर्म में विवाह करने वाले कपल्स का सामाजिक तत्वों के जरिए उत्पीड़न न किया जाए और उन पर किसी तरह का खतरा ना हो इसको लेकर दिल्ली सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है.