दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"प्ले एंड प्रोग्रेस" योजना के तहत दिल्ली सरकार देगी खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता - DELHI NCR NEWS

दिल्ली सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस योजना के तहत दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता देगी. 20 फरवरी से दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मार्च है.

d
d

By

Published : Feb 20, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग दिल्ली के शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए "प्ले एंड प्रोग्रेस" योजना का संचालन करेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने एक नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्कूली खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के उच्चतम स्तर पर भाग लेने के लिए एवं प्रतिभाशाली छात्रों को बढ़ावा देने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए, अपनी योजना "प्ले एंड प्रोग्रेस” शुरू कर रही है.

शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी:खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने बताया कि प्ले एंड प्रोग्रेस योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी शिक्षा विभाग कि आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक 20 फरवरी को खोल दी गई है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय 19-03-2023 (23:59 बजे) है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में हुआ डॉक्टरों का क्रिकेट टूर्नामेंट, सफदरजंग ने AIIMS को हराया

इन खेलों के खिलाड़ी के मांगे गए आवेदन:शिक्षा विभाग के जारी नोटिस में कुल 28 खेलों के खिलाड़ी के आवेदन मांगे गए हैं. इसमें एथेलिट, हॉकी, फुटबॉल, क्रीकेट, कबड्डी, बॉक्सिंग, कराटे समेत अन्य खेल शामिल है. इस स्कीम के तहत 14 साल तक के खिलाड़ियों को 2 लाख रुपए तक और 14-17 साल तक के खिलाड़ियों को 3 लाख रुपए तक सहायता दी जाएगी. साथ में मेडिकल और एक्सीडेंटल बीमा भी कराया जाएगा. स्कीम में 17 साल तक के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए छात्र दिल्ली का 3 साल से निवासी हो या दिल्ली के किसी स्कूल में लगातार 3 साल से पढ़ रहा होना अनिवार्य है. चयनित आवेदनकर्ता को मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.

इसे भी पढ़ें:CBSE Board Exam 2023: कैसा रहा CBSE कक्षा 12वीं का हिंदी पेपर, छात्रों ने दिया ये जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details