नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग दिल्ली के शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए "प्ले एंड प्रोग्रेस" योजना का संचालन करेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने एक नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्कूली खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के उच्चतम स्तर पर भाग लेने के लिए एवं प्रतिभाशाली छात्रों को बढ़ावा देने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए, अपनी योजना "प्ले एंड प्रोग्रेस” शुरू कर रही है.
शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी:खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने बताया कि प्ले एंड प्रोग्रेस योजना के संबंध में पूर्ण जानकारी शिक्षा विभाग कि आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के लिए छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक 20 फरवरी को खोल दी गई है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय 19-03-2023 (23:59 बजे) है.