नई दिल्ली :दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार की लड़ाई में अब दिल्ली के नागरिक पर्यावरण मित्र बनकर सहयोग करेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से जुड़ने के लिए पर्यावरण मित्र कार्यक्रम लांच किया है. पर्यावरण मित्र बनने के लिए एक निशुल्क टोल फ्री नंबर 8448441758 जारी किया गया है. जिसपर मिस कॉल देकर कोई भी दिल्ली का निवासी पर्यावरण मित्र बन सकता है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि "दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सहभागी बनने के लिए पर्यावरण मित्र के माध्यम से युवाओं को सक्रिय किया जाएगा. पर्यावरण मित्र तीन मुख्य गतिविधियों जैसे कि हरियाली बढ़ाने, प्रदूषण कम करने और कचरा प्रबंधन को सुधारने में सरकार का सहयोग करेंगे. साथ ही जो पर्यावरण मित्र अच्छा काम करेंगे. वॉलेंटियर गतिविधियों में ज्यादा भाग लेंगे, उनको सरकार द्वारा पर्यावरण मित्र संगठन का कोऑर्डिनेटर भी बनाया जाएगा.