नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केशाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्यामामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ अच्छी से अच्छी कानूनी सहायता देने की भी घोषणा की है.
सीएम केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद देने और उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिया है. सीएम की मंजूरी के बाद फाइल उपराज्यपाल (एलजी) के पास भेज दी गई है. अब जैसे ही एलजी के यहां से फाइल पास होगी. पीड़ित परिवार के अकाउंट में 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिल जाएगी. पीड़ित परिवार से भाजपा सांसद हंस राज हंस और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल भी मिल चुकी हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी: सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने के लिए फाइल को स्वीकृत कर उपराज्यपाल को भेज दिया है. हम पीड़िता के परिवार के साथ खड़े हैं और उनका हर संभव मदद करेंगे".