दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली सरकार ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपए देने की फाइल LG को भेजी - Shahbad Dairy Murder

दिल्ली सरकार शाहबाद डेयरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी मंजूरी दे दी है.

पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपए देगी दिल्ली सरकार
पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपए देगी दिल्ली सरकार

By

Published : May 31, 2023, 9:08 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केशाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्यामामले में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ अच्छी से अच्छी कानूनी सहायता देने की भी घोषणा की है.

सीएम केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को हर संभव मदद देने और उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिया है. सीएम की मंजूरी के बाद फाइल उपराज्यपाल (एलजी) के पास भेज दी गई है. अब जैसे ही एलजी के यहां से फाइल पास होगी. पीड़ित परिवार के अकाउंट में 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिल जाएगी. पीड़ित परिवार से भाजपा सांसद हंस राज हंस और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल भी मिल चुकी हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी: सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने के लिए फाइल को स्वीकृत कर उपराज्यपाल को भेज दिया है. हम पीड़िता के परिवार के साथ खड़े हैं और उनका हर संभव मदद करेंगे".

दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमराई: 30 मई को मुख्यमंत्री ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमला बोला था. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, "ये हमारी दिल्ली में क्या हो रहा है? क़ानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. चारों ओर जंगल राज है. LG साहिब, कुछ तो कीजिए…"

ये भी पढ़ें:Delhi Murder Case: साहिल पर लगाई जाएगी POCSO की धाराएं, NCPCR दिल्ली पुलिस को भेजेगा नोटिस

आतिशी ने की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात: मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर शोक प्रकट किया. उन्होंने पीड़िता के परिवार को केजरीवाल सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. साथ ही, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कानूनी सहायता देने का भरोसा दिया था.

ये भी पढ़ें:Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details