दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम कैसे हों, 29 सितबंर को सरकार बताएगी विंटर एक्शन प्लान - delhi latest news

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 29 सितंबर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुझावों एवं रिपोर्ट के आधार पर विंटर एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 9:37 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जाने वाले उपायों की कड़ी में सरकार द्वारा तैयार विंटर एक्शन प्लान 29 सितंबर को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 सितम्बर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्दियों में होने वाली प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 15 फोकस बिंदुओं पर विंटर एक्शन प्लान बना रही है. इसके लिए दिल्ली सचिवालय में संबंधित 28 विभागों के साथ 14 सितम्बर को संयुक्त बैठक की गई.

इस बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, सीपीडब्लूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, डीएमआरसी, पीडब्लूडी, ट्रांसपोर्ट विभाग, एनएचएआई, दिल्ली जल बोर्ड, डूसिब, एनडीएमसी आदि विभागों के अधिकारी शामिल थे. सभी विभागों को 25 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्ययोजना सौंपने के निर्देश दिए गए थे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सुझावों एवं रिपोर्ट के आधार विंटर एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इस विंटर एक्शन प्लान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 सितम्बर को दिल्ली के लोगों के सामने रखेंगे. उसके बाद सभी विभागों के साथ सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए काम करेंगे. सभी निर्माण कार्य सें संबंधित एजेंसियों को धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले बार निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ मिलकर धूल प्रदूषण को कम करने के लिए काम किया था. इस बार भी हम सभी एजेंसियों से अपील करते हैं कि धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करें. निर्माण कार्य से संबंधित जो एजेंसी नियमों का पालन नहीं करेंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.

गोपाल राय ने आगे बताया कि इस बार प्रदूषण को कम करने के लिए हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी की जाएगी और 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाएगी. बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की सिफारिश के तहत एक अक्टूबर से ग्रेप यानी (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू हो जाएगा. इसके बाद जब भी प्रदूषण खराब स्थिति में आएगा इसका पहला चरण लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित, राजधानी को बचाने के लिए बना विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या-क्या होगा

Delhi Winter Action Plan: पर्यावरण मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक, कहा- 9 सालों में घटा 46 फीसदी प्रदूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details