दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्माण पर प्रतिबंध से प्रभावित मजदूरों को प्रतिमाह 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रभावित मजदूरों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. दिल्ली सरकार प्रभावित मजदूरों को प्रतिमाह 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी.

Pollution construction labour
Pollution construction labour

By

Published : Nov 2, 2022, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है. निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाए जाने से प्रभावित होने वाले मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने से प्रभावित होने वाले मजदूरों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायती दी जाएगी और उन्हें न्यूनतम मजदूरी के नुकसान की भरपाई भी करेगी. इस बाबत उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल्द आर्थिक मदद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, हम उनकी न्यूनतम मजदूरी के नुकसान की भरपाई भी करेंगे. कई निर्माण श्रमिक पंजीकृत नहीं हैं, जिनके पंजीकरण के लिए निर्माण स्थलों पर शिविर लगाए जाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने की महिला मोहल्ला क्लीनिक की घोषणा, दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा

दिल्ली में श्रमिकों को सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (Labor Welfare Board) में पंजीकरण कराना जरूरी है. गत सप्ताह दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद निर्माण एवं तोड़फोड़ की गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था.

कोरोना काल में भी पंजीकृत निर्माण मजदूरों को दी गई थी सहायता:इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने निर्माण मजदूरों को राहत दी थी. कोरोना संकट में जब वर्ष 2020 में लाकडाउन हुआ था तब भी सरकार ने पंजीकृत निर्माण मजदूरों को पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक मदद दी थी. निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सरकार ने तब भी मेगा रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाया था. दिल्ली में करीब दो लाख पंजीकृत निर्माण मजदूूर हैं. श्रम मंत्रालय ने मजदूरों के आनलाइन पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट भी लांच किया था. इसके माध्यम से भी बड़ी संख्या में मजदूरों ने अपना पंजीकरण कराया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details