नई दिल्ली: दिल्ली सरकार राजधानी के 100 दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने की योजना ला रही है. प्रतिभाशाली छात्र जो कला, कृषि, कानून, चिकित्सा और इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं. वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
दलित छात्र विदेश जाकर कर सकते हैं पढ़ाई
पिछले दिनों दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार के जय भीम मुख्यमंत्री योजना के नतीजे को लेकर खासे उत्साहित थे. क्योंकि इस योजना के तहत तकरीबन 35 छात्रों को देश के नामी-गिरामी मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष दाखिला मिल पाया.