नई दिल्ली:दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सचिवालय में बैठक की. इसमें डेंगू की रोकथाम के लिए कई अहम फैसले लिए गए. डेंगू के लिए जागरुकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा बैठक में यह फैसला लिया गया कि अगर किसी के घर में मच्छरों का लार्वा मिलता है तो उस पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर लार्वा कमर्शियल जगह पर मिलता है तो जुर्माने की राशि बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी जाएगी. इससे पहले घर में मच्छर का लार्वा मिलने पर 500 रुपए का जुर्माना लगता था.
मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार दिल्ली के साथ-साथ सभी उत्तर भारत के राज्यों में जुलाई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. इस वजह से मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ने का खतरा काफी है. इस विषय में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के एक हाई लेवल मीटिंग की है, जिसमें सभी विभागों से जानकारी ली गई. सभी विभागों को अपने-अपने तरीके से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य करने को कहा गया है.
डेंगू के टाइप टू मामले अधिकःभारद्वाज ने बताया कि इस बार सरकार ने जो जिनोम सीक्वेंसिंग कराई है, उसमें 20 सैंपल में से 19 सैंपल टाइप टू डेंगू के हैं. इसके अंदर खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. स्वास्थ विभाग को मुख्यमंत्री ने डेंगू के लिए अलग से बेड रिजर्व करने और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों को जीरो टॉलरेंस जोन डिक्लेअर किया गया है. इसे लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट को रोज डेंगू पॉजिटिव के मामलों की सूचना लोगों तक पहुंचाने के भी आदेश दिए गए हैं.