दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 जून से दिल्ली सरकार का वन महोत्सव, शामिल होंगे सभी मंत्री-विधायक - दिल्ली सरकार

26 जून से 11 जुलाई के बीच दिल्ली सरकार वन महोत्सव का आयोजन करने जा रही है. इस आयोजन की शुरुआत यमुना बैंक के गढ़ी मांडू से होगी. इस वन महोत्सव में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक सभी मंत्री शामिल होंगे. दिल्ली सरकार ने NGOs और RWA को भी इसमें भाग लेने की अपील की है.

26 जून से दिल्ली सरकार का वन महोत्सव
26 जून से दिल्ली सरकार का वन महोत्सव

By

Published : Jun 24, 2021, 7:10 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने इस साल 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 26 जून से वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 11 जुलाई तक चलने वाले इस वन महोत्सव में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे. गैर सरकारी संगठनों और RWA से भी इस महोत्सव में भाग लेने की अपील की गई है.



28 जून को पौधे लगाएंगे उपमुख्यमंत्री

इसे लेकर जारी बयान में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि वन महोत्सव की शुरुआत 26 जून को यमुना बैंक के किनारे गढ़ी मांडू से की जाएगी. 27 जून को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पौधरोपण किया जाएगा. 28 जून को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया NH-24 स्थित PWD ऑफिस में पौधरोपण करेंगे. 30 जून को इस अभियान में स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.

26 जून से दिल्ली सरकार का वन महोत्सव

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : चुनाव के बाद भी पुलिस और कानून-व्यवस्था केंद्र के अधीन !


वन महोत्सव में शामिल होंगे सभी मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पूंठ कला नर्सरी, नांगलोई में पौधरोपण करेंगे. वहीं दो जुलाई को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल गढ़ी मांडू में, 5 जुलाई को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत रजोकरी में, 7 जुलाई को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन NH-24 के पास PWD ऑफिस में इस वन महोत्सव के कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे और पौधे लगाएंगे.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद पिटाई मामला : ट्विटर एमडी को कर्नाटक हाई कोर्ट से अंतरिम राहत


14 नर्सरी से ले सकते हैं मुफ्त औषधीय पौधे

9 जुलाई को समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम गधी मांडू में इस पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा. आपको बता दें कि पर्यावरण दिवस के मौके पर मंत्री गोपाल राय ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत दिल्ली सरकार की 14 नर्सरी से दिल्ली वालों को मुफ्त में औषधीय पौधे दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details