नई दिल्ली:ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए दिल्ली सरकार अब अभियान चलाने जा रही है. सूत्रों की मानें, तो दिल्ली सरकार काउंसलिंग और फोन कॉल के जरिए स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगी. वैक्सीन लगवाने वालों की कम संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला किया गया है.
दिल्ली हेल्थ केयर वर्कर्स वैक्सीनेशन पहले दिन कम रही थी संख्या
बता दें कि वैक्सीनेशन के पहले दिन शनिवार को पूरी दिल्ली में 8117 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन यह संख्या 4319 तक ही पहुंच सकी. यह कुल आंकड़े का महज 53.32 फीसदी है. इस कम संख्या को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि यह एक स्वैक्षिक प्रक्रिया है और किसी पर इसके लिए दबाव नहीं डाला जा सकता.
51 लोगों में हुआ था रिएक्शन
अब सरकार ने फैसला किया है कि वह वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करेगी. आपको बता दें कि पहले दिन के वैक्सीनेशन के बाद 51 लोगों में माइनर रिएक्शन की घटना सामने आई थी, वहीं एक मामले में वैक्सीन लगवाने वाले सिक्योरिटी गार्ड को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. इन सब को देखते हुए कहीं न कहीं स्वास्थ्य कर्मियों के मन में वैक्सीन के प्रति चिंता हो सकती है.
फोन कर दूर की जाएगी शंका
ऐसी चिंताओं को दूर करने के लिए ही दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है. इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों की काउंसलिंग की जाएगी और जरूरत के अनुसार उन्हें फोन भी किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से बात करके वैक्सीन को लेकर उनके मन की शंका या हिचकिचाहट का समाधान करने की कोशिश होगी. देखने वाली बात होगी कि दिल्ली सरकार की इस पहल का कितना असर होता है.
यह भी पढ़ेंः-टीकाकरण का हिस्सा बने सांसद महेश शर्मा स्वस्थ, लोगों से की टीका लगवाने की अपील