नई दिल्लीः कोरोना मरीजों को घर से अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस लेने में जहां काफी समय लगता था, वहीं दिल्ली सरकार की मानें तो अब दिल्ली सरकार की कैट्स एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम घटकर 18 मिनट हो गया है. मतलब अगर कोई मरीज सरकारी एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचना चाहता है और वह फोन करता है, तो उसके पास 18 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाती है.
'कोरोना मरीजों तक 18 मिनट में पहुंच जाती है कैट्स एंबुलेंस' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माने तो एंबुलेंस के रिस्पॉन्स टाइम में आई कमी के चलते कई मरीजों की जान बची है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान मई महीने में एंबुलेंस के लिए मरीज को घंटों इंतजार करना पड़ता था. वह निजी एंबुलेंस के जरिए किसी तरह जब अस्पताल पहुंचता, तो इलाज शुरू होने में देरी होती थी. तब तक कई मरीजों की स्थिति खराब हो जाती थी.
कैट्स के बेड़े में एंबुलेंस की संख्या बढ़ी
सरकारी एंबुलेंस सेवा कैट्स में एंबुलेंस की काफी कमी थी. जिस बाबत ईटीवी भारत ने रिपोर्ट भी की. दिल्ली सरकार के कैट्स एंबुलेंस की संख्या तब 160 थी, आज एंबुलेंस की संख्या 594 हो गई है. जिसके चलते मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचने में मदद मिली है. साथ ही कोरोना में होने वाली मौत की संख्या को कम करने में काफी हद तक सफलता मिली है.
रिस्पॉन्स टाइम में हो रहा सुधार
सरकार की मानें तो स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे मरीजों तक एंबुलेंस पहुंचने की समय 18 मिनट से घटाकर 10 मिनट तक करें. जिससे मरीजों को फायदा हो. बता दें कि दिल्ली में कैट्स एंबुलेंस की संख्या में की गई वृद्धि के नतीजे में जो सुधार हुआ है, इसे और घटाया जा रहा है. 15 मई को कैट्स एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 55 मिनट रिकॉर्ड किया गया था. जो 1 जून को घटकर 42 मिनट पर आ गया. 30 जून को यह समय घटकर 35 मिनट और 10 अगस्त तक रिस्पॉस टाइम घटकर करीब 18 मिनट पर आ गया है.